Connect with us

Finance

Ring Loan App – मिलेगा ₹35,000 तक का लोन, जानिए इस ऐप के धांसु फिचर्स

Published

on

Ring Loan App: रिंग ऐप 1 करोड़ लोगों का विश्वसनीय लोन ऐप है, जो आपको InstantApproval  पर 35,000  रूपये तक का लोन दे सकता है। इसमें आपको अलग-अलग क्रेटेरिया पर Ring Limit दी जाती है, जिसे आप अनेक जगहों पर यूज़ कर सकते है।

आज के महंगाई भरे जीवन में हमें कभी न कभी पैसों की ज़रूरत पड़ती ही है। ऐसी स्थिति में हम अपने रिस्तेदार,  पड़ोसी या फिर अपने दोस्तों से पैसे उधार मांगते है। लेकिन आपको Ring Loan App के रहते किसी से भी पैसे मांगने की ज़ररूत नही है। क्योंकि रिंग लोन ऐप आपको इंस्टेंट अप्रोवल पर ज़रूरत के हिसाब से लोन देता है।

आप Basic Details, KYC, Address और Income की जानकारी देकर तत्काल में लोन ले सकते है। आप इसमें 35,000 रूपये की लोन लिमिट को आसानी से  Unlock  कर सकते है।

Ring Loan App आपको लोन के अलावा और भी काफी सारी सुविधाएं देता हैं, जैसे Money Transfer, UPI Transaction, Pay Later आदि। तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि रिंग ऐप से लोन कैसे लें?

क्या है Ring Loan App

Ring एक भारत का विश्वसनीय Transactional Credit App है, जिसकी मदद से आप क्रेडिट लिमिट के तहत लोन प्राप्त कर सकते है। यह एक करोड़ यूजर्स का भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है, जो आपको त्वरित क्रेडिट,  पर्सनल लोन, और ढेर सारे भुगतान विकल्प देता है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 12 दिसंबर 2021 में Onemi Technology Solutions Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था।

रिंग लोन एक RBI पंजीकृत ऐप है, जो NBFC (Si Creva Capital Services Pvt. Ltd) द्वारा प्रदान किए गए क्रेडिट के साथ 100% डिजिटल है। आप इसमें तत्काल और कागज रहित KYC के साथ 5 मिनट में 35,000 का क्रेडिट लोन ले सकते है। इसमें APR 18% से 36% प्रति वर्ष के बीच भिन्न होता है। आप अपनी सुविधा से 3 से 24 महीनों में पुनर्भुगतान कर सकते है।

ऐप का नामRing
कैसा ऐप हैलोन क्रेडिट लिमिट देने वाला
लोन के लिए आयु21 से 55 वर्ष तक
आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पेन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ आदि
रिंग ऐप लोन की सीमा20,000 से 2,00,000 रूपये
क्रेडिट लिमिट पर ब्याज दर12% से 28% प्रतिवर्ष
पुनर्भुगतान के लिए समय3 से 24 महीने
लोन प्रक्रियाऑनलाइन
KYCतत्काल और कागज रहितौ
Customer Care Number02262820570 /  0224891492
ऑफिशियल ऐप डाउनलोडयहां क्लिक करें
Ring Loan App के फिचर्स
  • पूरे भारत में 8 लाख से अधिक रिंग मर्चेंट स्टोर पर भुगतान कर सकते है
  • तत्काल नकद के लिए आप पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है
  • रिंग ऐप से ऑनलाइन और ऑफलाइन लेनदेन कर सकते है
  • यह Seamless बिल भुगतान की सुविधा देता है
  • इसमें UPI Transaction की सुविधा भी मिलती है।
  • 2 लाख रूपये तक का Power Loan ले सकते है।
Ring App से लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

रिंग लोन ऐप आपको पेपर लेस क्रेडिट लोन की सुविधा देता है। अत: आपको कोई भी डॉक्यूमेंट देने की ज़रूरत नही है। आप अपने पैन कार्ड की मदद से ऑनलाइन क्रेडिट लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको इसमें लोन लेने के लिए आधार कार्ड की भी ज़रूरत पड़ेगी। इसके आप आप ऑनलाइन KYC करके आसानी से 20,000 से 2 लाख रूपये का लोन ले सकते है।

Ring App से लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आप रिंग ऐप से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपकी उम्र 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए, और इसके अलावा आप एक भारतीय नागरीक होने चाहिए। अगर आप यह Eligibility Criteria पूरा करते है, तो आपको लोन मिल जाएगा। ध्यान दे कि लोन कि क्रेडिट लिमिट आपके सिबिल स्कोर के आधार पर तय होगी।

रिंग ऐप से लोन कैसे लें

रिंग लोन ऐप से आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके लोन ले सकते है।

  • अपने स्मार्टफोन में “Pay with Ring” ऐप को इंस्टॉल करें।
  • अपने मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट या फिर फेसबुक अकाउंट की मदद से साइन अप करें।
  • अपना पेन कार्ड नंबर डाले और एलिजिबिलिटी चेक करें।
  • KYC वैरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड के नंबर दे।
  • इस तरह आप रिंग ऐप से क्रेडिट लोन ले सकते है।

आप अपने क्रेडिट लोन को बैंक अकाउंट में या QR कोड को स्कैन करके ट्रांसफर कर सकते है।

एक Small Business लोन के लिए उदाहरण

लोन राशि (मूलधन)1 लाख रूपये
कार्यकाल (Tenure)12 महीने
ब्याज दर30% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस (GST सहित)3000 रूपये (3%)
कुल ब्याज16,985 रूपये
EMI9747 रूपये प्रति माह
APR36.86%
कुल पुनर्भुगतान राशि1,16,985 रूपये
लोन की कुल लागतब्याज राशि + प्रोसेसिंग शुल्क = ₹16,985 + ₹3000 = ₹19,985
कौन-कौन ले सकता है Ring App से Loan
  • रिंग ऐप से निम्न प्रकार के लोग लोन ले सकते है।
  • वह व्यक्ति जिसके पास एक निश्चित इनकम सोर्स हो।
  • जिसके पास अपना खुद का बिज़नेस हो।
  • जिसकी मासिक सैलरी कम से कम 12,000 रूपये हो।
रिंग लोन ऐप से लोन क्यो लें

आप निम्न कारणों से Ring Loan App से लोन ले सकते है-

  • 2 लाख रूपये तक आसान क्रेडिट लिमिट
  • तत्काल और आसान आवेदन प्रक्रिया
  • जल्दी से लोन अप्रोवल और क्रेडिट एक्टिवेशन
  • लचीले और मल्टिपल पुनर्भुगतान के विकल्प
  • कोई भी भौतिक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत नही, Paperless प्रक्रिया
  • किसी भी तरह के Collateral (गिरवी के लिए वस्तु) की ज़रूरत नही है
क्या रिंग लोन ऐप सुरक्षित है

हां, रिंग लोन ऐप बिल्कुल सुरक्षित है, जो RBI द्वारा रजिस्टर्ड भी है। प्ले स्टोर पर इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं, और इसे 4.7 स्टार्स की रेटिंग भी मिली हुई है। यह ऐप SSL-certified है, और यह 100% safe and secure ट्रांसजेक्शन की सुविधा देता है। यह एक भारतीय एप्लीकेसन है, जिसका ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।

Disclaimer: हमारे द्वारा सिर्फ लोन एप की जानकारी दी जा रही है, बाकी किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति जरुर जांच लें. अनावश्यक रुप से लिए गए लोन आपकी वित्तीय स्थिति को और अधिक खराब कर सकते है!

Finance4 months ago

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Trending5 months ago

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Finance6 months ago

Aadhar Card Se Loan: ये 5 ऐप और सरकारी योजनाओं में मिल रहा आधार कार्ड पर लोन | Get Personal Loan Upto 10 Lakh

Finance5 months ago

Business Loan Apply Online | बिजनेस लोन कैसे लें? योग्यता, शर्तें, डॉक्युमेंट, बिजनेस लोन स्कीम

Finance6 months ago

PM Svanidhi Loan Apply Online : ₹10,000 से ₹50,000 तक लोन मिलेगा || Business Loan

Govt Scheme3 months ago

Top 5 Govt Scheme for girl child in india | इन 5 सरकारी योजनाओं में बेटी को मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपये हर महीने

prime minister home loan subsidy yojana 2024
Trending3 months ago

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई | Bazartak Home Loan

Finance7 months ago

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Finance5 months ago

Instant Loan: राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन | Apply Instant Personal Loan Online | Bazartak

Finance5 months ago

Home Loan कैसे ले, कम ब्याज दर पर होम लोन, अभी जाने होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Bazartak Home Loan