Connect with us

Finance

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Published

on

Govt Loan Scheme: अगर आप कोई बिजनेस शुरु करना चाहते हो, तो इसके लिए एक अच्छे बिजनेस आइडिया के साथ साथ पैसे भी होना जरुरी है. ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त, परीवार का सदस्य या कोई रिश्तेदार पैसा निवेश कर देता है तो ठिक वरना लोन लेना ही अंतिम विकल्प बन जाता है.

तो दोस्तों इसलिए आज हम आपको पांच ऐसी सरकारी स्कीम या पोर्टल के बारे में बताने वाला हूं जहां से आप 10,000 से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इन सरकारी पोर्टल से लोन लेना काफी आसान है क्योंकि यहां पर आपको सिर्फ आधार कार्ड पर लोन दिया जाता है. यहां पर सिविल स्कोर, गारंटर, बैंक स्टेटमेंट या फिर कॉलेटरल जमा कराने की कोई आवश्यकता नहीं होती है.

अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. साथ ही अगर आप किसान हैं या फिर इसके अलावा आप एक भारतीय नागरिक भी है और किसी भी जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो इन पोर्टल से आप लोन ले सकते हैं. इनमें से कुछ स्कीम तो ऐसी है जहां पर आपको लिए गए लोन पर सब्सिडी यानी कि छूट भी मिल मिलती है.

पीएम स्वनिधि स्कीम

पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है यानी कि कोरोनाकाल में जिन भी छोटे कारोबारियों खासकर रेहड़ी पटरी वालों का कामधंधा प्रभावित हुआ था. उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है.पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत 10,000 से 50,000 रुपये का लोन दिया जाता है.

1st Term ₹500
2nd Term ₹20,000
3rd Term ₹50,000

इस योजना के तहत सबसे पहले 10,000 रुपये का लोन दिया जाता है. जब आप इस लोन को सही समय पर चुका देते है तो आपको अगला 20,000 और 50,000 का लोन दिया जाता है.

  • इस योजना के तहत 24 मार्च 2020 से पहले शहरी क्षेत्रों में काम करने वाले स्ट्रीट को लोन दिया जाता है.
  • पीएम स्वनिधि योजना की ब्याज दर अलग अलग बैंक के हिसाब से भिन्न भिन्न हो सकती है.
  • योजना के तहत 7% की ब्याज सब्सिडी मिल सकती है, जो 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध थी.
पीएम स्वनिधि लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप 31 मार्च 2020 से पहले शहरी क्षेत्र में एक रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर है तो इस योजना के तहत आवेदन करके लोन का फायदा ले सकते है. जिसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.

  • सबसे पहले पीएम स्वनिधी की ओफिसियल पॉर्टल https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा.
  • होमपेज पर मौजूद Apply Lor Cum Loan पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अपन नाम, मोबाईल नंबर और व्यवसाय की जानकारी डालकर फॉर्म सबमिट कर देना होगा.
  • इसके आलावा आप अपने क्षेत्र के बैंकिंग संवाददाता से संपर्क करके भी इसके लिए आवेदन कर सकते है.
ये भी पढें:   21 साल से उपर के लोगों को ये ऐप दे रहा लाखों का लोन, ऐसे करे अप्लाई
PM Svanidhi Scheme

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

भारत सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने और नए बिजनेस को बढावा देने के लिए पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इस योजना में गैर क्रषि बिजनेस जैसे मैन्युफेक्चरिंग, सर्विसेज या ट्रेडिंग के लिए लोन दिया जाता है.

इस स्कीम के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते है. पहले फेज में शिशु लोन जिसके तहत 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है. दुसरी केटेगरी किशोर है जिसके तहत 50,001 से 5,00,000 तक लोन मिलता है. और तिसरी केटेगरी तरुण में 5,00,001 से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.

पीएम मुद्रा योजना में आवेदन कैसे करें?

अगर आप कोई भी नया बिजनेस शुरु करना चाहते है या पुराने बिजनेस को भी बढाना चाहते है तो इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.

  • सबसे पहले एड्रैस प्रूफ जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरुरी है.
  • आपके बिजनेस से जुडे़ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए.
  • लोन लेने के लिए आप वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, एनबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के पास आवेदन कर सकते हैं.
pm mudra loan scheme

प्रधानमंत्री माइक्रो फूड प्रोसेसिंग स्कीम (PMFME)

अगर आप कोई भी फूड प्रोसेसिंग से जुडा़ हुआ बिजनेस शुरु करना चाहते हैं या फिर पहले से ही बिजनेस स्टार्ट किया हुआ है उसे बढ़ाना चाहते हैं. तो फिर इस स्कीम के तहत आवेदन करके आप यहां पर सरकार से जो है 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

इस स्कीम के तहत 35% तक की सब्सिडी देने का भी प्रावधान है यानी अगर यहां से 10 लाख का लोन मिलता है तो 3,50,000 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है.

PMFME स्कीम में आवेदन कैसे करें

यह योजना कोई आम लोगों के लिए नहीं है सिर्फ फूड प्रोसेसिंग से जुडे़ बिजनेस करने वालों के लिए ही इस स्कीम में लोन की सुविधा दी जाती है. आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.

  • सबसे पहले भारत सरकार के अधिकारिक पोर्टल https://pmfme.mofpi.gov.in पर जाना होगा.
  • अब यहां Applicant Ragistration पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में मोबाईल नंबर और इमेल एड्रेस डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • अगले चरण में अपने बिजनेस की पुरी डिटैल डालनी होगी.
  • फिर KYC कंपलीट करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है.
PMFME Loan Scheme

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)

MSME मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए रोजगार पैदा करने या बढाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत 20 लाख से 50 लाख तक का लोन मिलता है.

व्यवसाय की लागत का 5% से 10% तक आवेदक को देना होता है, 15% से 35% तक सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में दिया जाता है और बाकी बैंक टर्म लोन के रुप में देता है, जिसे PMEGP लोन भी कहते हैं।

ये भी पढें:   Instant Loan: 2 घंटे में लोन देने का वादा करके ठग लिए 90 हजार रुपये, जानिए लोन ठगी का नया तरीका
PMEGP योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
  • बिजनेस के मालिक
  • उद्यमी
  • स्वयं सहायता समूह
  • चैरिटेबल ट्रस्ट
  • रजिस्टर्ड सोसायटी
आवेदन कैसे करें
  • PMEGP पोर्टल (https://www.kviconline.gov.in) पर आवेदक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके PMEGP रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • यहां पर Applicant For New Unit पर क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई करें.
  • अगले पेज में बिजनेस और आवेदक की जानकारी भरके सबमिट कर सकते है.

PMEGP लोन हेल्पलाइन नंबर 1800 3000 0034 है और राज्यवार कॉन्टैक्ट नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

PMEGP LOAN SCHEME

जनसमर्थ पोर्टल (Jansamarth Portal)

मोदी सरकार ने डिजिटलीकरण पर अत्यधिक जोर दिया है इसी को लेकर जरुरतमंद को आसानी से लोन मुहैया कराने के लिए सभी सरकारी लोन योजनाओं को एक ही पोर्टल पर लिंक कर दिया, ताकी आवेदक एक साथ ही सभी योजनाओं में Eligibility चैक कर पाए.

जन समर्थ एक डिजिटल पोर्टल है, जहां पर 12 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं हैं। जिससे लाभार्थी शिक्षा लोन, कृषि लोन, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, बिजनेस लोन और Livelihood लोन ले सकते है.

जन समर्थ लोन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

जन समर्थ पोर्टल से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, परिचय पत्र, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट की जरुरत होगी. साथ ही आप जो बिजनेस करना चाहते है उहका भी कोई रजिस्ट्रेशन या प्रमाण पत्र मांगा जा सकता है. साथ ही आवेदन फॉर्म में अपनी सामान्य जानकारी भी डालनी होगी.

जन समर्थ लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप शिक्षा, कृषि, बिजनेस या किसी जरुरत को पुरा करने के लिए लोन लेना चाहते है तो इस पोर्टल से 12 सरकारी स्कीम के तहत आवेदन कर सकते है. जिसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.

  • सबसे पहले जन समर्थ के ऑफिशल पोर्टल https://www.jansamarth.in पर जाएं.
  • अब अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी लोन की श्रेणी को चुनकर वहां “Check Eligibility” पर क्लिक करें
  • अब अपना मोबाईल नंबर और इमेल एड्रेस डालकर अकाउंट बनाएं.
  • अगले चरण में बाकी मांगी गई जानकारी भरें इसके बाद अगर आप योग्य पाए जाते है तो उस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  • जहां पर अपनी बाकी डिटैल भरकर लोन के लिए फाइनल सबमिट कर सकते है.
Jansamarth Loan

इन सभी सरकारी लोन योजनाओं में आपको अलग अलग ब्याज दर देखने को मिलेगी. साथ ही कुछ स्कीम ऐसी भी है जहां हे आपको लोन के साथ सब्सिडी भी मिलती है. अगर आप पहले से डिफॉल्टर है या आपके परिवार में कोई सरकारी नौकरी कर रहा है या इसके अलावा अगर आपके परिवार में पहले किसी सदस्य ने इन सरकारी योजनाओं का फायदा ले रखा है तो आप इन योजनाओं के तहत लोन नहीं ले पाएंगे.

Continue Reading
Advertisement
2 Comments

2 Comments

  1. Ajay jayarao Lakkipogu

    January 24, 2024 at 7:04 pm

    Pune Maharashtra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Finance2 months ago

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Trending4 months ago

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Finance4 months ago

Aadhar Card Se Loan: ये 5 ऐप और सरकारी योजनाओं में मिल रहा आधार कार्ड पर लोन | Get Personal Loan Upto 10 Lakh

Finance4 months ago

PM Svanidhi Loan Apply Online : ₹10,000 से ₹50,000 तक लोन मिलेगा || Business Loan

Finance3 months ago

Business Loan Apply Online | बिजनेस लोन कैसे लें? योग्यता, शर्तें, डॉक्युमेंट, बिजनेस लोन स्कीम

Govt Scheme2 months ago

Top 5 Govt Scheme for girl child in india | इन 5 सरकारी योजनाओं में बेटी को मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपये हर महीने

Finance5 months ago

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Finance3 months ago

Instant Loan: राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन | Apply Instant Personal Loan Online | Bazartak

Finance3 months ago

Home Loan कैसे ले, कम ब्याज दर पर होम लोन, अभी जाने होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Bazartak Home Loan

Trending6 months ago

इस सिक्के की साइज और वजन पर मत जाइए, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप