Connect with us

Trending

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई | Bazartak Home Loan

Published

on

prime minister home loan subsidy yojana 2024

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : मोदी सरकार ने शहरी इलाकों में रहने वाले निम्न आय वर्ग के ऐसे लोग जिनके पास खुद का घर नहीं है और वो किराये के मकान में रहते है तो उनके लिए पीएम होम लोन सब्सिडी योजना शुरु करने जा रही है. इस योजना के तहत ऐसे लोगों को 9 लाख रुपये तक का होम लोन 20 साल के लिए दिया जाएगा, साथ ही इसके ब्याज में हर साल 3% से 6.5% तक सब्सिडी यानी छूट भी दी जाएगी.

इस Bazartak Home Loan Subsidy Yojana के अंतर्गत सरकार शहरी इलाके के लोगों को खुद का घर बनाने के लिए 9 लाख रुपये तक का होम लोन देती है जिस पर सब्सिडी का भी प्रावधान है. और सरकार का लक्ष्य है कि वो 25 लाख लोगों को इस वित्त वर्ष में योजना का लाभ देगी. योजना की पूरी जानकारी नीचे दी गई है इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढें.

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024

प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना 2024 की घोषणा हो चुकी है हालांकी अभी तक इस पर काम शुरु नहीं हुआ है. लेकीन जल्द ही इसको कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद शहरी इलाके के गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पीएम होम लोन के लिए आवेदन करके इसका फायदा ले पाएंगे.

योजना का नामPM Home Loan Subsidy Yojana 2024
योजना का उद्देश्यशहरी क्षेत्र के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को घर मुहैया कराना
होम लोन की राशि9 लाख रुपये
सब्सिडी3% से 6.5%
योग्य आवेदकभारत के हर वर्ग का नागरीक
विभागशहरी और आवास मंत्रालय
आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

इस पीएम होम लोन योजना के लिए सरकार ने 60,000 करोड़ रुपये का बजट भी तय किया है, जिसे गरीब लोगों के घर बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा. इस योजना का मकसद झुग्गी झोपड़ियों और किराए के मकान में रहने वाले लोगों को खुद का पका घर मुहैया कराना है. जिस तरह भारत के ग्रॎामीण लोगों के लिए पीएम आवास योजना है, उसी प्रकार शहर में निवास करने वालों लोगों के लिऐ ये योजना है.

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना 2024 के लाभ

मोदी सरकार की प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों को कई लाभ मिलेंगे, जो निम्न प्रकार है:

  • इस योजना का लाभ खासकर शहर में रहने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा, जिससे कि वो अपना खुद का पका घर बना सके.
  • योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों को सब्सिडी पर होम लोन दिया जाएगा, जिससे उनका जीवन स्तर उपर उठ सकेगा.
  • पीएम होम लोन के तहत अधिकतम 9 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा, जिसके ब्याज में 3 से 6.5% की सब्सिडी यानी की छूट भी दी जाएगी.
  • इस योजना के लिए बजट में 60,000 करोड़ रुपये रखे गए है जिससे 25 लाख लोगों को फायदा दिया जाएगा.

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है (Eligibility)

प्रधानमंत्री होम लोन योजना 2024 के लिए सरकार ने कुछ पात्रता यानी की मानदंड तय किए है. इस योजना का फायदा लेने के लिए इन मानदंडों को पुरा करना होगा, जो निम्नप्रकार है:

  • योजना का लाभ भारत का हर नागरीक ले सकता है, चाहे वो किसी भी वर्ग (GEN/OBC/SC/ST) का हो.
  • इसका लाभ सिर्फ शहरी क्षेत्र के ऐसे लोगों को मिलेगा जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं या किराए के घर में रहते है.
  • आवेदक ने अगर प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा ले लिया है तो वो इस पीएम होम लोन के लिए पात्र नहीं होगा.
  • आवेदक के पास उसका खुद का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना आनिवार्य है.
  • आवेदन कर्ता पहले से किसी बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित किया हुआ नहीं होना चाहिए.

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित डॉक्युमेंट होने चाहिए, तभी वो इस पीएम होम लोन योजना का फायदा ले सकता है:

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार और बैंक अकाउंट का लिंक होना जरुरी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सरकार के ओफिसियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा, क्योंकी सरकार ने इस योजना की घोषणा तो कर दी है लेकीन अभी इसके आवेदन शुरु नहीं हुए है. जल्द ही केबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद आप इसमें आवेदन करके पीएम होम लोन का फायदा ले पाएंगे.

जब भी सरकार के द्वारा पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के तहत आवेदन मांगे जाएंगे तो हम आपको Bazartak.in पर अपडेट दे देंगे. साथ ही पीएम होम लोन फॉर्म का लिंक भी प्रोवाइड करा देंगे जिससे की आप सही समय पर फॉर्म भरकर इस योजना का फायदा ले पाएं.

Finance4 months ago

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Trending5 months ago

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Finance6 months ago

Aadhar Card Se Loan: ये 5 ऐप और सरकारी योजनाओं में मिल रहा आधार कार्ड पर लोन | Get Personal Loan Upto 10 Lakh

Finance5 months ago

Business Loan Apply Online | बिजनेस लोन कैसे लें? योग्यता, शर्तें, डॉक्युमेंट, बिजनेस लोन स्कीम

Finance6 months ago

PM Svanidhi Loan Apply Online : ₹10,000 से ₹50,000 तक लोन मिलेगा || Business Loan

Govt Scheme3 months ago

Top 5 Govt Scheme for girl child in india | इन 5 सरकारी योजनाओं में बेटी को मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपये हर महीने

prime minister home loan subsidy yojana 2024
Trending3 months ago

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई | Bazartak Home Loan

Finance7 months ago

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Finance5 months ago

Instant Loan: राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन | Apply Instant Personal Loan Online | Bazartak

Finance5 months ago

Home Loan कैसे ले, कम ब्याज दर पर होम लोन, अभी जाने होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Bazartak Home Loan