Connect with us

Trending

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Published

on

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों को पक्के मकान के घर उपलब्ध कराने का बिड़ा उठाकर लाखों गरीबों का भला किया है. हाथ ही शहरों में रहने वाले लोगों को भी होम लोन (Home Laon) में छूट देकर उन्हें भी फायदा पंहुचाया जा रहा है.

इस योजना में अब तक करोड़ो लोगों को घर दिया जा चुका है. अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना (Bazartak PM AWAS YOJANA) का लाभ लेना चाहते है या आवेदन कर चुके है तो आपको भी सरकार की तरफ से 1 लाख 50 हजार की राशी जल्द ही आपके बैंक खाते में मिलने वाली है.

इसके लिए आपको इस योजना की Beneficiary List में आपका नाम है या नहीं, ये चैक करना होगा. इसलिए आज हम आपको लिस्ट में नाम चैक करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप भी आपना नाम चैक कर सकते है.

PM HOME LOAN: आवास योजना विवरण

SchemePM AWAS YOJANA
सहायता राशी₹1,20,000 से ₹1,50,000
लाभार्थीगरीब तबके के लोग जिनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी में ना हो
Official Websitehttps://pmaymis.gov.in/

पीएम आवास योजना में कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना करना चाहते है तो इसकी कुछ शर्तें है जिन्हें आपको पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है:

  • आवेदक भारत का नागरीक होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार की आय 18 लाख रुपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदन कर्ता के परिवार में पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक या उसके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी में नहीं होना चाहिए.
  • पहले से बने हुए मकान के लिए आवेदक इस योजना के तहत फायदा नहीं ले सकता.

अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते है तो आप इसमें आवेदन करके फायदा ले सकते है. जो लोग योग्य नहीं है उनके लिए भी सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है जिनसे आप फायदा ले सकते है जैसे PMEGP LOAN, पीएम मुद्रा लोन आदी.

पीएम आवास की लिस्ट चैक करने का उद्देश्य

जो लोग पीएम आवास के तहत आवेदन कर चुके है उन्हें PM AWAS STATUS और BENEFICIARY LIST चैक करना जरुरी है. तभी पता लग पाएगा कि उनका नाम लिस्ट में है या नहीं.

अगर लाभार्थी का नाम लिस्ट में है तो उसे इसी साल इस योजना के तहत सहायता राशी मिल जाएगी जिससे वो अपना घर बना सकता है. लिस्ट में नाम ना होने की स्थिति में या तो अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया है या उसे और इंतजार करना पड़ सकता है.

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चैक करें?

पीएम आवास योजना की लिस्ट में नाम चैक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की ओफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां अपने राज्य, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत और सन् का चयन करें.
  • अब कैपचा भरकर नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने pdf आ जाएगी जिसे ओपन करके उसमें अपना नाम चैक कर लेना है.

अब अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको जल्द ही घर बनाने का पैसा आपके बैंक खाते में मिल जाएगा, इसके अलावा अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आपको इंतजार करना होगा या आवेदन करना होगा.

अगर आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते है तो इस विडीयो को देखें, इसमें पीएम रोजगार लोन योजना के बारे में बताया गया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Finance4 months ago

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Trending5 months ago

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Finance6 months ago

Aadhar Card Se Loan: ये 5 ऐप और सरकारी योजनाओं में मिल रहा आधार कार्ड पर लोन | Get Personal Loan Upto 10 Lakh

Finance5 months ago

Business Loan Apply Online | बिजनेस लोन कैसे लें? योग्यता, शर्तें, डॉक्युमेंट, बिजनेस लोन स्कीम

Finance6 months ago

PM Svanidhi Loan Apply Online : ₹10,000 से ₹50,000 तक लोन मिलेगा || Business Loan

Govt Scheme3 months ago

Top 5 Govt Scheme for girl child in india | इन 5 सरकारी योजनाओं में बेटी को मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपये हर महीने

prime minister home loan subsidy yojana 2024
Trending3 months ago

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई | Bazartak Home Loan

Finance7 months ago

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Finance5 months ago

Instant Loan: राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन | Apply Instant Personal Loan Online | Bazartak

Finance5 months ago

Home Loan कैसे ले, कम ब्याज दर पर होम लोन, अभी जाने होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Bazartak Home Loan