Connect with us

Govt Scheme

Abha Card Loan : आभा कार्ड कैसे बनाएं और डाउनलोड करें | Abha Card Loan Apply Online

Published

on

Abha Card Download

Abha Card: जब भी हम बिमार पड़ते है और अस्पताल में ईलाज के लिए जाते है तो डॉक्टर के लिए हम नए मरीज होते है, इसलिए डॉक्टर को हमारे हेल्थ हिस्ट्री के बारे में पता नहीं होता है। ऐसी स्थिति में वो हमसे पुछकर हमारे स्वास्थ्य इतिहास की जानकारी लेता है, जिसमें काफी समय लग जाता है और पूरा हैल्थ हिस्ट्री रिपॉर्ट भी नहीं मिल जाती है।

इसी समस्या से निपटने और मरीज की ईलाज तक जल्दी पहुंच बनाने के लिए सरकार ने आभा नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर पंजीकृत सभी भारतीय नागरीकों का एक चिकित्सा रिकॉर्ड रहता है। साथ ही एक आभा कार्ड भी दिया जाता है जिस पर अंकित QR कोड को स्केन करके कुछ ही सेकंड में रोगी की पूरी चिकित्सा हिस्ट्री पता की जा सकती है।

आभा कार्ड क्या है?

ABHA कार्ड का पूरा नाम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता Aayushman Bharat Health Account) है। इस कार्ड पर 14 अंको की एक संख्या अंकित होती है जो उस कार्डधारक की एक विशिष्ट पहचान संख्या या ABHA ID कहलाती है। इस आभा आईडी में सभी चिकित्सा हिस्ट्री या रिकॉर्ड, डॉक्टर से परामर्श और चिकित्सा चैकअप जैसी सारी जानकारी शामिल होती हैं।


आभा आईडी के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आधार कार्ड की तरह ही एक कार्ड दिया जाता है जिसे आभा कार्ड कहा जाता है। इस कार्ड का प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत किया जाता है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की एक डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पहल है। जिसका मकसद भारत के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को बनाना, विकसित करना और मजबूत करना है।

आभा कार्ड के लाभ (Abha Card Benefit)

आभा कार्ड धारकों को इस कार्ड पर निम्नलिखित लाभ मिलते है:

  • यह कार्ड आपके मेडिकल और चिकित्सा रिकॉर्ड तक आसान पहुंच प्रदान करता है।
  • इस कार्ड से विभिन्न स्वास्थ्य बीमा और लाभों से जुड़ा जा सकता है
  • यह उपयोगकर्ताओं को आयुर्वेद और होम्योपैथी जैसी विभिन्न उपचार सुविधाओं तक पहुंचने के लिए एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।
  • यह आपकी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के क्लैम में भी मदद करता है।
  • ABHA ID कार्ड का उपयोग करके गुणवत्तापूर्ण डॉक्टरों, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों, सलाहकारों या परीक्षकों से जुड़ा जा सकता हैं।
  • आभा कार्ड रोगी के स्वास्थ्य और चिकित्सा रिकॉर्ड को एक सिस्टम में डिजिटल रूप से सेव करके रखता है। जिससे डॉक्टरों को मरीज की सही चिकित्सा सहायता देने में मदद मिलती है।

आभा कार्ड कैसे बनाए (Abha Card Kaise Banaye)

आप आधार कार्ड या ड्राइवर लाइसेंस का उपयोग करके ऑनलाइन डिजिटल स्वास्थ्य आभा कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आभा कार्ड की ओफिसियल वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in पर जाएं.
  • अब यहां “Create Abha Number” पर क्लिक करें.
  • अब आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक विकल्प चुनें.
  • आधार कार्ड ऑप्शन चुनने की स्थिति में अगले पेज में अपना आधार नंबर डालकर नीचे कैपचा फिल करके “NEXT” पर क्लिक करें.
  • फिर आपके आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर मिले OTP को डालकर नंबर वेरिफाई कर लेना है.
  • अब आपका आभा कार्ड बनकर तैयार हो चुका है आप इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.

Abha Card Download कैसे करें?

  • सबसे पहले आभा कार्ड वेबसाइट के Log in Page पर जाऐ
  • अब यहां अपना मोबाईल नंबर या आभा आईडी नंबर और कैपचा डालकर “Next” पर क्लिक करें.
  • अब OTP डालकर लॉगइन करलें.
  • अब यहां आपको अपना आभा कार्ड देखने को मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

FAQ

प्रश्न 1. आभा कार्ड कौन बनवा सकता है?

उत्तर : भारत का कोई भी नागरीक आभा कार्ड बनवा सकता है.

प्रश्न 2. क्या छोटे बच्चे का आभा कार्ड बना सकते है?

उत्तर : आभा कार्ड आप किसी भी उम्र में बना सकते है, छोटे बच्चे से लेकर नवजात शिशु तक का आभा कार्ड बनाकर उसका चिकित्सा रिकॉर्ड रखा जा सकता है. लेकीन इसके लिए पहले बच्चे का आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए.

Finance4 months ago

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Trending5 months ago

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Finance6 months ago

Aadhar Card Se Loan: ये 5 ऐप और सरकारी योजनाओं में मिल रहा आधार कार्ड पर लोन | Get Personal Loan Upto 10 Lakh

Finance5 months ago

Business Loan Apply Online | बिजनेस लोन कैसे लें? योग्यता, शर्तें, डॉक्युमेंट, बिजनेस लोन स्कीम

Finance6 months ago

PM Svanidhi Loan Apply Online : ₹10,000 से ₹50,000 तक लोन मिलेगा || Business Loan

Govt Scheme3 months ago

Top 5 Govt Scheme for girl child in india | इन 5 सरकारी योजनाओं में बेटी को मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपये हर महीने

prime minister home loan subsidy yojana 2024
Trending3 months ago

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई | Bazartak Home Loan

Finance7 months ago

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Finance5 months ago

Instant Loan: राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन | Apply Instant Personal Loan Online | Bazartak

Finance5 months ago

Home Loan कैसे ले, कम ब्याज दर पर होम लोन, अभी जाने होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Bazartak Home Loan