Connect with us

Finance

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Published

on

PMEGP LOAN: सरकार नए बिजनेस को बढावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिसके लिऐ कई तरह के कार्यक्रम और योजनाएं भी शुरु करती है. नए बिजनेस को बढावा देने के लिए सरकार की बिजनेस लोन (Business Loan) योजनाओं ने काफी सहयोग किया है.

इन योजनाओं में भारत सरकार ने नए बिजनेस के लिए पीएम मुद्रा लोन, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम, और रोजगार सृजन के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) जैसी योजनाएं शामिल है.

आज के इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) लोन स्कीम के बारे में बताने वाले है की ये PMEGP स्कीम क्या है, इसमें कौन कौन लोन ले सकता है और इसमें आवेदन कैसे करना है?

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) क्या है?

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एमएसएमई (MSME) मंत्रालय द्वारा संचालित एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है. जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करना या रोजगार को बढ़ावा देना है.

PMEGP योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं और महिलाओं को बिज़नेस शुरू करने के लिए 1 लाख रु. से 50 लाख तक का लोन दिया जाता है, जिसे PMEGP लोन भी कहते हैं। इस योजना के तहत सरकार 15% से 35% तक सब्सिडी भी देती है.

ब्याज दरअलग-अलग बैंको में अलग-अलग हो सकती है.
आयुन्यूनतम 18 वर्ष
लोन राशी ₹50 लाख तक
सब्सिडी15% से 35%
आवेदकबिजनेस मालिक, स्वयं सहायता समूह, संस्थान या चैरिटेबल ट्रस्ट
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आवेदक का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड भी अनिवार्य है.
  • फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपने बिजनेस या प्रोजेक्ट की फूल रिपॉर्ट
  • आवेदक आठवी पास है तो 8वीं का सर्टिफिकेट
  • आवेदक किसी विशेष केटेगरी से संबंधित है तो उसका प्रमाण पत्र
  • उद्यमी विकास कार्यक्रम प्रणाम पत्र (EDP Certificate) ( यदि आपके पास हो तो)
  • ओबीसी, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग या किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित होने पर उसका सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) लोन के लिए आवेदन केसे करें?

PMEGP लोन योजना में आवेदन करने के लिए आप पहले जनसमर्थ पोर्टल पर अपनी योग्यता की जांच कर सकते है. जिसके बाद अगर आप योग्य होते है तो आपको PMEGP लोन के ऑफिशल पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां पर आप पुरा आवेदन कंपलीट कर सकते है.

इसके अलावा आप सीधे ही PMEGP Official Portal पर जाकर भी आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको निम्स स्टेप को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले PMEGP की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर वेबसाइट में आपको “Application For New Unit” का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आपके सामने PMEGP लोन का पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर, Enrollment ID, नाम, जन्म तिथी, जिला और राज्य जैसी जरुरी चीजें फिल करनी होगी.
  • यहां कुछ जरुरी सर्टिफिकेट (जैसे EDP सर्टिफिकेट या जाती प्रमाण पत्र) भी अपलोड करने होंगे.
  • सारी जानकारी मरने के बाद “Save Application Data” पर क्लिक करना होगा.

PMEGP लोन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चैक करें?
  • सबसे पहले इस लिंक http://kviconline.gov.in/pmegp/ पर क्लिक करें.
  • फिर PMEGP Online Application वाले सेक्शन में जाएं.
  • यहां अपनी Application ID डालकर “View Status” पर क्लिक करें.
  • अब आप यहां अपने PMEGP लोन का स्टेट्स देख सकते है.

अब आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है PMEGP से संबधित किसी भी जानकारी के लिए आप PMEGP लोन हेल्पलाइन नंबर 1800 3000 0034 पर संपर्क कर सकते है.

Finance4 months ago

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Trending5 months ago

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Finance6 months ago

Aadhar Card Se Loan: ये 5 ऐप और सरकारी योजनाओं में मिल रहा आधार कार्ड पर लोन | Get Personal Loan Upto 10 Lakh

Finance5 months ago

Business Loan Apply Online | बिजनेस लोन कैसे लें? योग्यता, शर्तें, डॉक्युमेंट, बिजनेस लोन स्कीम

Finance6 months ago

PM Svanidhi Loan Apply Online : ₹10,000 से ₹50,000 तक लोन मिलेगा || Business Loan

Govt Scheme3 months ago

Top 5 Govt Scheme for girl child in india | इन 5 सरकारी योजनाओं में बेटी को मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपये हर महीने

prime minister home loan subsidy yojana 2024
Trending3 months ago

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई | Bazartak Home Loan

Finance7 months ago

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Finance5 months ago

Instant Loan: राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन | Apply Instant Personal Loan Online | Bazartak

Finance5 months ago

Home Loan कैसे ले, कम ब्याज दर पर होम लोन, अभी जाने होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Bazartak Home Loan