Connect with us

Finance

PaySense Loan App Review: 5 हजार से 50 लाख रूपये का लोन, पेपरलेस प्रक्रिया, जानिए PaySense ऐप के बारे में

Published

on

PaySense Loan App Review: आज की तारीख में पैसा हर व्यक्ति की ख़ास ज़रूरत है, और इसके बिना जिंदगी की कल्पना भी नही की जा सकती है। कई बार हमें लोन लेने की भी ज़रूरत पड़ती है, तो ऐसे में हम एक अच्छा लोन ऐप खोज़ते हैं। अगर आप भी एक अच्छा लोन ऐप खोज़ रहे है तो PaySense एक बेहतरीन लोन ऐप है।

PaySense एक पर्सनल लोन ऐप है, जो सभी को इंस्टेंट लोन देता है। आप इस लोन ऐप से 5 हजार से 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है, वो भी ऑनलाइन इंस्टेंट। यह आपको Zero Credit History भी लोन की सुविधा देता है। इसमें पर्सनल लोन के अलावा Vehicle Loan, Consumer Loan, Educational Loan, Travel Loan, Marriage Loan जैसे अनेक तरह के लोन भी मिलते हैं।

क्या आप PaySense Loan App Review के बारे में जानना चाहते है, अगर हां तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल में, मैं आपको PaySense से संबंधित सभी सवालों के जवाब दूँगा, जैसे- PaySense Loan App क्या है, इससे पर्सनल लोन कैसे ले, क्या इससे लोन लेना चाहिए या नही आदि।

PaySense Loan App क्या है

Paysense एक इंस्टेंट ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है, जो लाभार्थी को 5,000 से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन देता है। यह नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपैशा वाले सभी लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसमें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, मतलब आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी जमा करवाने की ज़रूरत नही हैं। आप डिजिटल KYC की मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

ध्यान दे कि इसमें पर्सनल लोन के अलावा Vehicle Loan, Consumer Loan, Educational Loan, Travel Loan, Marriage Loan जैसे अनेक तरह के लोन भी मिलते हैं। अगर आपकी Credit History Zero है, तब भी आप PaySense से लोन ले सकते है। लोन लेने के बाद अगर आप सही समय पर EMI का भुगतान करते है, तो भविष्य में आप PaySense बड़ा लोन भी ले सकते है।

PaySense एक भारतीय लोन एप्लीकेशन है, जो भारत की 300+ Cities में लोन की सुविधा देती है। आप इसके लोन ऐप को यूज़ कर सकते है, जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

PaySense Loan App Overview:

Loan App NamePaySense: Personal Loan App
Downloads10M
Rating & Reviews3.6/5 Stars (149K)
Offered ByPaySense Services India Private Limited
Released OnFeb 11, 2016
Interest rates1.4% to 2.3% per month
Loan amount₹5,000 to ₹5 lakh
Processing feeUp to 2.5% of the loan amount
Safe and SecureRBI and NBFC Approved

PaySense Loan App की विशेषताएँ

  • सरल आवेदन प्रक्रिया
  • पूर्ण पारदर्शिता
  • कम और किफायती ब्याज दरें
  • आसान, प्रबंधनीय और किफायती EMI
  • Paperless और डिजिटल KYC
  • किसी भी गवाह या गवाही की जररूत नही
  • इंस्टेंट लोन अप्रोवल
  • कहीं भी और कभी भी मोबाइल से लोन लेने की सुविधा

PaySense से कितना लोन मिलता है

PaySense से आप पर्सनल लोन 5,000 से 5 लाख रूपये तक का ले सकते है। हालांकि लोन राशि आपकी Eligibility पर निर्भर करती है। इसमें पर्सनल लोन के अलावा और भी काफी सारे लोन हैं, जिसमें आपको अलग-अलग तरह से लोन राशि मिलती है।

PaySense से लोन लेने पर ब्याज दर और सम्यावधि (Tenure)

PaySense Loan App से लोन लेने पर आपको 16% से 36% तक की ब्याज दर देखने को मिलेगी। ब्याज दर आपके लोन राशि पर निर्भर करती है। इसके अलावा अगर हम Tenure (सम्यावधि) की बात करें तो आपको इसमें 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय मिल सकता है। सम्यावधि के आधार पर आपकी ब्याद दर भी प्रभावित होती है।

PaySense से लोन लेने के लिए योग्यताएँ

PaySense से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रताओं की आवश्यकता होती है।

  • लाभार्थी एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • लाभार्थी के पास कोई भी इनकम सोर्स होना चाहिए
  • लाभार्थी की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए
  • लाभार्थी के महीने की इनकम 18,000 (नौकरीपेशा) या 20,000 रूपये (गैर-नौकरीपैशा) होनी चाहिए

PaySense से लोन लेने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

अगर डॉक्यूमेंट की बात करें तो आपको पर्सनल लोन के लिए निम्न डॉक्यूमेंड की ज़ररूत पड़ेगी।

  • पहचान पत्र
  • स्थान प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • फोटोग्राफ

नोट: इन सभी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी जमा कराने की ज़रूरत नही है।

PaySense App से पर्सनल लोन कैसे ले

जैसा की मैने बताया कि PaySense में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना काफी आसान है। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले PaySense लोन ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
  • अब इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद Instant Personal loan के लिए Eligibility को चेक करें।
  • अगर आप योग्य है तो Loan के लिए Apply करें।
  • आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, जैसे आईडी प्रूफ, इनकम प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, और एक फोटोग्राफ।
  • डॉक्यूमेंड अपलोड करने के बाद डिजिटल हस्ताक्षर (e-Sign) करें।
  • इसके बाद आपका Instant Loan अप्रोवल हो जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने के बाद पैसे सीधे बैंक अकाउंट में जमा हो जाएंगे।

PaySense पर पर्सनल लोन लेने के लिए उदाहरण:

  • पर्सनल लोन राशि: 1,00,000 रूपये
  • कार्यकाल (Tenure): 24 महीने
  • APR (Annual percentage rate): 24%
  • समतुल्य मासिक ब्याज दर: 3%
  • प्रोसेसिंग शुल्क: 3,000 रूपये
  • ब्याज: 26,891 रूपये
  • ईएमआई: 5,391 रूपये
  • टोटल पुनर्भुगतान राशि: 1,32,297 रूपये

क्या PaySense Loan App से लोन लेना चाहिए

PaySense एक Safe and Secure पर्सनल लोन ऐप है, जो RBI और NBFC से Approved है। यह कस्टमर के डेटा को गोपनीय रखता है। यह एक विश्वसनीय और पॉपुलर एप्लीकेशन है, जिससे काफी सारे लोगों ने लोन लिया है। हालांकि कुछ यूजर्स PaySense ऐप से असंतुष्ट हैं। आप PaySense के सभी यूजर्स का Review प्ले स्टोर पर पढ़ सकते है।

Conclusion

PaySense एक गज़ब की पर्सनल लोन एप्लीकेशन है, जो रियल में आपको इंस्टेंट लोन देती है। अगर आप लोन के लिए Eligible है, तो आप इसमें कुछ ही मिनट में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। और यह आपके लोन को बहुत जल्दी अप्रूव भी करता है, बशर्ते सब कुछ सही होना चाहिए। हमने इस आर्टिकल में PaySense Loan App Review के बारे पूरी जानकारी दी। उम्मीद है कि यहां दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Finance4 months ago

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Trending5 months ago

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Finance6 months ago

Aadhar Card Se Loan: ये 5 ऐप और सरकारी योजनाओं में मिल रहा आधार कार्ड पर लोन | Get Personal Loan Upto 10 Lakh

Finance5 months ago

Business Loan Apply Online | बिजनेस लोन कैसे लें? योग्यता, शर्तें, डॉक्युमेंट, बिजनेस लोन स्कीम

Finance6 months ago

PM Svanidhi Loan Apply Online : ₹10,000 से ₹50,000 तक लोन मिलेगा || Business Loan

Govt Scheme3 months ago

Top 5 Govt Scheme for girl child in india | इन 5 सरकारी योजनाओं में बेटी को मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपये हर महीने

prime minister home loan subsidy yojana 2024
Trending3 months ago

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई | Bazartak Home Loan

Finance7 months ago

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Finance5 months ago

Instant Loan: राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन | Apply Instant Personal Loan Online | Bazartak

Finance5 months ago

Home Loan कैसे ले, कम ब्याज दर पर होम लोन, अभी जाने होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Bazartak Home Loan