Connect with us

Finance

MIS Scheme: हर महिने पैसे कमाने के लिए ये 5 स्कीम्स है सबसे बेहतर | 5 Best Monthly Income Schemes 2024

Published

on

MIS SCHEME 2024: हर महीने वेतन के साथ-साथ अन्य स्रोतों से अतिरिक्त आय पाना किसे पसंद नहीं है? इसके लिए कुछ लोग फ्रीलांस तो कुछ अन्य नौकरियां तलाशते हैं। लेकिन क्यों न अपने बचाए हुए पैसे को काम में लगाया जाए और उससे अतिरिक्त आय अर्जित की जाए?

हम यहां शेयर बाज़ार की बात नहीं करने वाले हैं। आज हम आपको 2024 की 5 ऐसी मासिक आय योजनाओं (MIS) के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां से आप बिना जोखिम के हर महिने एक फिक्स रिटर्न हासिल कर सकते है।

मासिक आय योजना (MIS) क्या है?

यह एक ऐसी योजना है जहां आप कुछ सालों के लिए एक बार पैसा निवेश करते हैं और फिर उस पर मासिक ब्याज मिलता है। बाजार में कई निवेश योजनाएं हैं जैसे मासिक आय सावधि जमा (Monthly Income Fixed Deposit), डाकघर मासिक आय योजनाएं, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आदि।

ये सभी निवेश विकल्प जोखिम, सुविधाओं, नियम और शर्तों में भिन्न हैं। और इन सभी योजनाओं में निवेश करना बहुत आसान है। तो चलिए इन मासिय आय निवेश विकल्पों का लाभ उठाएं और इनमें से कुछ योजनाओं के बारे में विस्तार जानते है।

मासिक भुगतान के साथ सावधि जमा (Fixed Deposit With Monthly Payout)


यह लोगों के बीच एक आम और लोकप्रिय निवेश विकल्प है। आप अपना पैसा कुछ सालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं और फिर आपको इस पर मासिक, त्रैमासिक, छमाही या सालाना ब्याज मिल सकता है। इससे पहले कि आप इसमें निवेश के बारे में सोचें, आइए हम आपको इसके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

इस तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आपको नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों की तुलना में कम ब्याज मिलता है. आप न्यूनतम राशि कितनी जमा कर सकते हैं यह बैंक पर निर्भर करता है, लेकिन सामान्य तौर पर आप कम से कम 10,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

इसमें आप किसी को नॉमिनेट भी कर सकते हैं. इसमें आप मैच्योरिटी अवधि से पहले भी अपना पैसा निकाल सकते हैं। आपको बस थोड़ा सा जुर्माना देना होगा. और आखिरी बात यह है कि यह आय का एक विश्वसनीय और स्थिर स्रोत है।

डाकघर मासिक आय योजना (Post Office Monthly income Scheme)


जैसा कि नाम से पता चलता है यह योजना डाकघर द्वारा विनियमित है। डाकघर हर तिमाही में ब्याज दर को नियंत्रित करता है। फिलहाल इसकी ब्याज दर 7.4 फीसदी है. इसमें आप पांच साल के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं और हर महीने उस पैसे पर ब्याज मिलता है।

इस योजना में आप 1000 रुपये के गुणक में ही पैसा निवेश कर सकते हैं. यदि आप एकल खाता (Single Account) खोलते हैं तो अधिकतम नौ लाख रुपये जमा कर सकते हैं और यदि आप संयुक्त खाता (Joint Account) खुलवाते हैं तो आप अधिकतम पंद्रह लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

ब्याज की गणना आपकी मूल राशि पर ही की जाएगी यानी अगर आप मासिक ब्याज नहीं निकालते हैं तो उस राशि पर आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा. इस योजना के शुरू होने के पहले साल में आप कोई पैसा नहीं निकाल सकते है। अधिक जानकारी के लिए India Post की वेबसइट पर विजिट कर सकते है।

कॉर्पोरेट जमा (Corporate Deposit)


यह भी बैंक द्वारा दिए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही है. फर्क सिर्फ इतना है कि इसे बैंकों द्वारा नहीं बल्कि एनबीएफसी (NBFC) यानी गैर बैंकिंग वित्त संस्थानों द्वारा विनियमित किया जाता है।

इसकी ब्याज दर भी सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक होती है. जिस तरह बैंक आपको ब्याज दर पहले ही बता देते हैं, उसी तरह एनबीएफसी भी कॉरपोरेट डिपॉजिट में पैसा लगाने से पहले ही आपको ब्याज दर बता देते हैं।

इसीलिए इसमें ब्याज की गारंटी और सुरक्षित माना जाता है। खास बात यह है कि अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इसमें पैसा लगाता है तो उसे ज्यादा ब्याज दर दी जाती है. हां, लेकिन किसी भी एनबीएफसी के कॉरपोरेट डिपॉजिट में पैसा लगाने से पहले आपको सबसे पहले उस एनबीएफसी की क्रेडिट रेटिंग जांच लेनी चाहिए।

इन कॉर्पोरेट जमाओं का DICGC यानी जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम के तहत बीमा नहीं किया जाता है। इसलिए आपको इसमें सोच समझकर निवेश करना चाहिए।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme)


यह एक डाकघर योजना है जो बुजुर्गों के लिए है, जिसके माध्यम से भारत के वरिष्ठ नागरिक मासिक आय प्राप्त कर सकते हैं। अब क्योंकि यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम है तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है. वर्तमान में इसकी ब्याज दर 8.2% है।

जैसा कि नाम से पता चलता है, ये खाते केवल 60 या उससे अधिक वर्षों के लिए ही खोले जा सकते हैं। इसमें आप न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें आपके द्वारा जमा की जा रही रकम पर 80सी के तहत कोई टैक्स नहीं काटा जाएगा.

टाटा की मासिक आय योजना (TATA SWP FUND)


आप टाटा की मासिक आय योजना में भी निवेश कर सकते हैं। यह TATA का SWP म्यूचुअल फंड है। SWP का मतलब व्यवस्थित निकासी योजना है। यानी एक बार जब आप टाटा म्यूचुअल फंड में पैसा जमा करते हैं तो आपको उस जमा पैसे पर मासिक, त्रैमासिक, छमाही या सालाना ब्याज मिलता है।

इसमें आप सबकुछ खुद ही तय कर सकते हैं. आपको कब पैसा चाहिए और कितना पैसा चाहिए उसके हिसाब से आप इसमें पैसा जमा कर सकते हैं। हालाँकि, आपके खाते में कितना पैसा आएगा यह पूरी तरह से आपके फंड की NAV और आपने कितना पैसा जमा किया है, इस पर निर्भर करता है।

तो ये थीं अपने लिए मासिक आय शुरू करने की कुछ विश्वसनीय योजनाएं। आपको ये योजनाएं कैसी लगीं और आप इनमें से किसी में पैसा लगाएंगे या नहीं, हमें जरूर बताएं।

Disclaimer: हमने यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए तैयार किया है, इन बचत और मासिक आय योजनाओं में पैसा निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार की राय जरुर लें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Finance4 months ago

Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

Trending5 months ago

PM HOME LOAN: प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे चैक करें? | Bazartak PM Awas Yojana

Finance6 months ago

Aadhar Card Se Loan: ये 5 ऐप और सरकारी योजनाओं में मिल रहा आधार कार्ड पर लोन | Get Personal Loan Upto 10 Lakh

Finance5 months ago

Business Loan Apply Online | बिजनेस लोन कैसे लें? योग्यता, शर्तें, डॉक्युमेंट, बिजनेस लोन स्कीम

Finance6 months ago

PM Svanidhi Loan Apply Online : ₹10,000 से ₹50,000 तक लोन मिलेगा || Business Loan

Govt Scheme3 months ago

Top 5 Govt Scheme for girl child in india | इन 5 सरकारी योजनाओं में बेटी को मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपये हर महीने

prime minister home loan subsidy yojana 2024
Trending3 months ago

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 : सरकार घर बनाने के लिए दे रही 9 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई | Bazartak Home Loan

Finance7 months ago

Govt Loan Scheme: इन 5 सरकारी स्कीम में बिजनेस के लिए मिल रहा ₹10 लाख तक लोन, ऐसे करें आवेदन

Finance5 months ago

Instant Loan: राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन | Apply Instant Personal Loan Online | Bazartak

Finance5 months ago

Home Loan कैसे ले, कम ब्याज दर पर होम लोन, अभी जाने होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब | Bazartak Home Loan