Connect with us

Finance

PNB Home Loan 2025: आपके बजट में, आपके सपनों का घर

pnb home loan

PNB Home Loan: अगर आप 2025 में अपना खुद का घर खरीदना चाहते है, लेकिन आपके पास पैसे नहीं है, तो ऐसे में आप PNB Home Loan ले सकते है, क्योंकि  PNB (Punjab National Bank) होम लोन देने के मामले में भारत की सबसे बेस्ट बैंक में से एक हैं। मैं जानता हूं कि अभी आप PNB Home Loan की लोन अमाउंट,  इंटरेस्ट रेट, और लोन की अवधि आदि के बारे में सोच रहे होंगे।

लेकिन, अभी आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में पीएनबी होम लोन से संबधित कंप्लीट जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हूं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

PNB Home Loan क्या है?

PNB Home Loan पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिया जाने वाला होम लोन है। आप अपना खुद का मकान या फ्लैट बनवाने या खरीदने के लिए, घर की मरम्मत करने, रेनोवेशन, मकाने बनवाने के लिए प्लॉट या जमीन खरीदने जैसे कार्यों के लिए पीएनबी होम लोन ले सकते है।

इस लोन की अच्छी बात यह है कि यह आपको दुसरे बैंक के होम लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर मिलता है। इस लोन के लिए अप्लाई करना काफी आसान है। आप चाहे, तो घर बैठे ऑनलाइन भी पीएनबी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

लोन अमाउंटआपकी योग्यतानुसार
लोन की ब्याज दरफ्लोटिंग ब्याज दर: 8.00% – 9.85% प्रति वर्षफिक्स्ड ब्याज दर: 9.00% – 11.35% प्रति वर्ष
लोन की अवधि30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 0.35% से 1% तक

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट

सामान्यत: पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिया जाने वाला होम लोन की ब्याज दर 8.00% से शुरु होती है। हालांकि अलग अलग लोगों को दिए जाने वाले PNB Home Loan की ब्याज दर उसकी योग्यानुसार अलग अलग हो सकती है।

आपको पीएनबी होम लोन किस ब्याज दर पर मिलेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना लोन लेना लेना चाहते है, आपका क्रेडिट स्कोर कितना है और बैंक की किस लोन स्किम के तहत होम लोन ले रहे है।

पीएनबी होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस

प्रोसेसिंग फीस को एप्लीकेशन शुल्क भी कहा जाता है। यह लोन देने वाली कंपनी द्वारा लोन के प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए कस्टमर्स से लिया जाता है। पीएनबी होम लोन प्रोसेसिंग फीस आपके लोन अमाउंट की 1% तक हो सकती है।

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन स्कीम्स और योग्यता

पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर्स को अलग अलग होम लोन स्कीम्स ऑफर्स करता है, जो कि निम्न हैं…

1. PNB Housing Loan: इस स्कीम के तहत कस्टमर्स नया घर या फ्लैट बनवाने के लिए, खरीदने के लिए, पुराने घर की मरम्मत करने, सजावट करने, फर्निशिंग करने आदि के लिए होम लोन ले सकते हैं।

जानकारीलोन अमाउंटलोन की अवधि
घर या फ्लैट बनवाने या प्लॉट खरीदने के लिए50 लाख रुपये तक30 साल
होम रेनेवेशन या मरम्मत के लिए25 लाख रुपये तक15 साल

2. PNB Pride Housing Loan for Govt. Employees: इस स्कीम के तहत राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी, पैरामिलिट्री फोर्स, PSUs. डिफेंस पर्सोनल और राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारी होम लोन ले सकते हैं।

जानकारीलोन अमाउंटलोन की अवधि
घर या फ्लैट बनवाने या प्लॉट खरीदने के लिए50 लाख रुपये तक30 साल
होम रेनेवेशन या मरम्मत के लिए50 लाख रुपये तक15 साल

3. PNB Gen-Next Housing Loan: इस स्कीम का उपयोग करके PSB, PSU और सरकारी कर्मचारी, आईटी प्रोफेशनल्स होम लोन ले सकते है। इस लोन का उपयोग आप घर या फ्लैट को खरीदने, बनवाने और प्राइवेट बिल्डर द्वारा अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लैट खरीद के लिए कर सकते हों। हालांकि इसके लिए आपको न्यूनतम मासिक इनकम 35,000 रुपये होनी चाहिए। यह लोन आपको 10 साल तक के लिए मिलता है।

4. PNB Max-Saver: यह स्कीम एक होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी है। इस स्कीम के तहत कस्टमर्स अपने अतिरिक्त अमाउंट को ओवरड्राफ्ट अकाउंट में जमा करवा सकते है और आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग कर सकते हैं। इस स्किम के तहत दी जाने वाली लोन राशि 10 लाख रुपये से शुरु होती है।

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता

PNB Home Loan लेते समय आपको निम्न डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी…

  • एड्रेस प्रूफ या आईडेंटी कार्ड जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड,  पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • आपकी उम्र का प्रूफ जैसे कि पैन कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
  • यदि आप नौकरी करते है, तो इनकम प्रूफ के रुप में पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप और अगर आप बिजनेस करते है, तो अपने बिजनेस का प्रूफ और ITR की जरुरत पड़ेगी।
  • अगर आप किसान है, तो आपको इनकम प्रूफ के रुप में जोत और फसल पैटर्न का रिकॉर्ड या आय का दुसरा प्रमाण देना होगा।
  • आपकी एज्युकेशन क्वालिफिकेशन का प्रूफ
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • जॉइंट होम लोन के लिए पति/ पत्नीय कमाने वाले बच्चों का इनकम प्रूफ
  • प्रॉपर्टी दस्तावेज, अगर आवश्यक हो तो

पीएनबी होम लोन प्रक्रिया

  1. पंजाब नेशनल बैंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. “Retail Loan” के सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. “Housing Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अपनी पर्सनल जानकारी भरें।
  5. लोन का को-एप्लीकेंट होने पर उसकी जानकारी भरें।
  6. “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  8. Employment Details और Asset Details दर्ज करें।
  9. अपने रेफरेंस नंबर को कहीं लिखकर सुरक्षित रखें।
  10. अब “Check List” पर क्लिक करें।
  11. इतना करने के बाद आपकी पीएनबी होम लोन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी।

NOTE: पीएनबी होम लोन से जुड़े आंकड़ो में बदलाव हो सकता है। अत: कोई भी निर्णय लेने पहले दी गई जानकारी की जांच अवश्य करें।

FAQs: PNB Home Loan

प्रश्न 1. 10 लाख के होम लोन कितना ब्याज लगेगा?

उत्तर: 10 लाख के होम लोन पर लगने वाला ब्याज लोन की अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करता है।

प्रश्न 2. क्या होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस रिफंडेबल है?

उत्तर: नहीं, होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस रिफंडेबल नहीं है।

Conclusion: PNB Home Loan

आज हमने इस लेख में पीएनबी होम लोन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा अगर अभी भी आपके मन में PNB Home Loan से संबधित को प्रश्न रह गया है, तो आप पीएनबी होम लोन कस्टमर केयर नंबर 1800 120 800, 1800 2021, 0120-2490000 पर कॉल करके पूंछ सकते है। या फिर आप उस सवाल को कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूंछ सकते है।

Trending