Connect with us

Personal loan

Moneyview Loan Apply Now: अब घर बैठे मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन

Published

on

Moneyview Loan

Moneyview Loan: अगर आपको तुरंत पैसों की जरुरत है, तो अब आपको बैंको के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। और ना ही दोस्तो और रिश्तेदारों के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता है, क्योंकि अब आप Moneyview App से कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते है और किसी भी काम को पूरा कर सकते हैं।

मैं जानता हूं कि अभी आप सोच रहे होंगे कि Moneyview Loan क्या है, इससे लोन कैसे मिलेगा, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस क्या होंगे, यह सेफ है या नहीं आदि,  लेकिन आपको  घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।

फिलहाल, आपको केवल इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है, क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में Moneview Loan के बारे में कंप्लीट जानकारी बताने वाला हूं। और मैं दावा करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में मनीव्यू लोन से संबधित कोई प्रश्न नहीं बचेगा।

Moneyview loan क्या है

Moneyview एक पॉपुलर लोन एप्लीकेशन है जो लोगों को बहुत ही कम ब्याज दर पर Personal Loan की सुविधा देता है। इतना ही नहीं, यह ऐप अपने क्रेडिट कार्ड, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, मोटर इंश्योरेंस के साथ साथ फ्री Credit Score चेक करने की सुविधा भी देती हैं।

आप Moneyview App की मदद से घर बैठे 10 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते है। इसके लिए ब्याज दर 14% से शुरु होती है। और लोन मंजूर होने के 24 घंटों के भीतर पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये जाते है। इस लोन को आप अधिकतम 5 सालों के लिए ले सकते है।

इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि लोन अप्लाई करने से लेकर लोन अमाउंट ट्रांसफर करने तक की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है। और आप इस ऐप की मदद से मात्र 2 मिनट में पता लगा सकते है कि आप इस ऐप की मदद से लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं।

Moneyview Loan Details
इंटरेस्ट रेट14% से 36% से प्रति वर्ष
लोन अमाउंट5 हजार से 10 लाख रुपये तक
लोन अवधिअधिकतम 5 साल के लिए
प्रोसेसिंग फीसलोन अमाउंट का 2%
न्यूनतम मंथली इनकम की आवश्यकता25 हजार रुपये प्रति माह

Moneyview Loan: Interest Rate

मनीव्यू लोन ऐप अपने कस्टमर्स को 14% प्रति वर्ष से शुरु इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन ऑफर करता है जो कि आपके लोन के अमाउंट, क्रेडिट स्कोर, बिजनेस प्रोफाइल, इनकम प्रोफाइल, एम्प्लॉयमेंट प्रोफाइल आदि पर डिपेंड करती है।

मनीव्यू लोन: प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्ज़ेस

जब आप Moneyview Loan लेते है, तब एप्लीकेशन द्वारा आपसे प्रोसेसिंग फीस के साथ साथ कुछ अन्य चार्जे़स भी लिये जाते है। जैसे कि प्रोसेसिंग फीस, बकाया ईएमआई पर ब्याज, चेक बाउंस चार्ज, फोरक्लोज़र फीस, लोन कैंसलेशन।

फीस व चार्जदर
लोन प्रोसेसिंग फीसलोन अमाउंट का 2%
फोरक्लोज़र चार्जशून्य
चेक बाउंस चार्ज500 रुपये प्रति चेक बाउंस
बकाया ईएमआई पर ब्याजबकाया मूल राशि या ईएमआई का 2% प्रति माह
लोन कैंसलेशन चार्जशून्य रुपये

फॉरक्लोज़र चार्ज

जब आप निश्चित समय से पहले लोन चुकाते है, तब आपको बैंक या उधार देने वाले द्वारा आपसे फोरक्लोज़र चार्ज लिया जाता है। इसी प्रकार जब आप Moneyview Loan लेते है, और उसका समय से पहले पूरा भुगतान कर लेते है, तो आपसे भी फॉरक्लोज़र चार्ज लिया जाता है।

लेकिन, मनीव्यू लोन फॉरक्लोज़ करने के लिए आपको निर्धारित न्यूनतम ईएमआई का भुगतान करना होगा। मेरा मतलब है कि अगर आपने 6 माह के लिए लोन लिया है, तो आप उसे फॉरक्लोज़ नहीं कर सकते है।

वहीं अगर आपने 7 से 18 माह के लिए लोन लिया है, तो आप उसकी 6 ईएमआई का भुगतान करने के बाद ही उसे फॉरक्लोज़ कर सकते है। इसी प्रकार अगर आपने 18 महीने से अधिक के लिए लोन लिया है, तो आप 12 ईएमआई का भुगतान करने के बाद ही लोन फॉरक्लॉज़ कर पाएंगे।

मनीव्यू लोन: योग्यताएं और शर्ते

मनीव्यू लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा, जैसे कि-

  • आपकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 57 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 650 से कम नहीं होना चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम मंथली इनकम प्रति माह 25,000 रुपये होनी चाहिए।
  • नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा लोग इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मनीव्यू लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

जब आप Moneyview Loan के लिए अप्लाई करते है, तब आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं…

  • आईडेंटी प्रूफ: पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ: पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पानी या गैस या बिजली बिल जिसका भुगतान पिछले 60 दिनों के अंदर किया गया हो
  • इनकम प्रूफ: नौकरी करने वालों के लिए पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिससे सैलरी के क्रेडिट होना का पता सके और गैर-नौकरीपेशा लोगों के लिए पिछले 3 महीनें के बैंक स्टेटमेंट

मनीव्यू लोन कैसे लें

  1. सबसे पहले Moneyview Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. “Get Started” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. एप्लीकेशन द्वारा मांगी गई आवश्यक परमिशन के लिए Allow  करें।
  4. अपनी ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर एंटर करें। टर्म एंड कंडिशन एक्सेप्ट करके “Continue” पर क्लिक करें।
  5. अब अपनी पर्सनल डिटेल्स एंटर करें, जैसे कि नाम, मंथली और एनुअल इनकम आदि।
  6. टर्म एंड कंडिशन को एक्सेप्ट करके “Get Offer” पर क्लिक करें।
  7. अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म दिनांक, पिन कोड, लिंग एंटर करके “Get Offer” पर क्लिक करें।
  8. सही ऑफर का को एक्सेप्ट करके अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करें।
  9. लोन एग्रीमेंट को साइन करने के बाद लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Money View Customer Care Number

  • फोन नंबर: 080-4569-2002
  • ई-मेल आईडी: payment@moneyview.in (लोन भुगतान से जुड़े सवालों के लिए),  Loan@moneyview.in (लोन से जुड़े सवालों के लिए), feedback@moneyview.in (सामान्य सवाल पूंछने के लिए)

FAQs – Moneyview Loan

प्रश्न 1. मनी व्यू कितना लोन देता है?

उत्तर: मनीव्यू ऐप से आप 5,000 से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।

प्रश्न 2. मनी व्यू लोन के लिए न्यूनतम वेतन कितना है?

उत्तर: मनीव्यू लोन के लिए न्यूनतम मासिक वेतन 25,000 रुपये होना चाहिए।

प्रश्न 3. मनी व्यू का मालिक कौन है?

उत्तर: मनी व्यू का मालिक पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल है।

प्रश्न 4. क्या मनी व्यू आरबीआई पंजीकृत है?

उत्तर: जी हां, मनीव्यू ऐप आरबीआई पंजीकृत है।

Conclusion – Moneyview Loan

अगर आपको तुरंत पैसों की जरुरत है, तो आप  Moneyview Loan लेने के बारे में सोच सकते है। इसके लिए आपको Play Store से मनीव्यू ऐप को डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई करना है, किंतु उससे पहले आपको अन्य बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर, प्रोसेसिंग शुल्क अन्य चार्ज़ेस से तुलना अवश्य करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending