Finance
Car Loan: कार लोन कैसे लें, ब्याज दरें, लोन राशि, लोन अवधि, डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया के बारे में अभी जानें

Car Loan कैसे लें: कार एक ऐसा मज़ेदार सपना है, जिसे हर कोई पूरा करना चाहता है, मैं भी अपनी कार लेने के सपने को पूरा करना चाहता हूँ। कार से न सिर्फ आरामदायक जिंदगी मिलती है, बल्कि काफी सारे मुशीबतें भी कम होती है। पुराने समय में कार लेना काफी मुश्किल काम था, क्योंकि उस समय एकमुश्त रकम खर्च करनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नही है, आप कार लोन की मदद से बहुत आसानी से अपनी पसंदीदा कार खरीद सकते है।
आजकल बहुत सारी बैंक और लोन संस्थाएं कार लोन देती है, जिसकी मदद से आप फ्लेक्सिबल EMI पर कार लोन ले सकते है, और एक अच्छी कार खरीद सकते है। कार लोन क्या होता है, कार लोन कैसे ले, कार लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करें, इत्यादि सवालों के जवाब मैं आपको इस आर्टिकल में दूंगा।
Car Loan क्या होता है
लोन अनेक प्रकार के होते हैं, जैसे- पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन, ट्रैवल लोन, एजुकेशन लोन, वेहिकल लोन आदि। लेकिन Car Loan विशेष रूप से कार के लिए दिया जाने वाला लोन है, जिसका उपयोग आप नई या सेकेंड हेंडेड कार खरीदने के लिए कर सकते है।
कार लोन के लिए ब्याज दरें और योग्यता शर्ते अन्य तरह के लोन से अलग होती है। इसलिए किसी भी बैंक/लोन संस्थान से कार का लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दरें, योग्यता शर्ते, EMI आदि की जानकारी लेनी चाहिए। एक और विशेष बात कि कार लोन लेने से पहले हमें अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में पूर्ण रूप से पहले ही सोच समझ लेना चाहिए। अन्यथा समय पर EMI का भुगतान न होने पर हमारा भविष्य खराब हो सकता है।
कार लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
कार लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य हैं। जैसे-
पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस)
निवास प्रमाण पत्र (यूटिलिटी बिल – बिजली या पानी बिल, वोटर आई कार्ड, पोसपोर्ट)
आवेदक की उम्र का प्रूफ (10वीं या 12वीं की मार्कशीट) कार के प्रोपर कागजात
आवेदक की आमदनी का सबूत जैसे लास्ट तीन महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीनें का बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न
कुछ बैंक/लोन संस्थान कार के इंश्योरेंस की कॉपी और ड्राइविंग लाइसेंस भी मांगती है, अन्यथा लोन नही दिया जाता है
उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट के अलावा बैंक/लोन संस्थान कुछ डॉक्यूमेंट भी मांग कर सकती है।
कार लोन की ब्याज दरें
अगर आप एक नई कार लेते है तो उसकी ब्याज दरें 10.30 से 15.25 फीसदी के बीच हो सकती है। अलग-अलग बैंक और लोन संस्थान अलग-अलग तरह से ब्याज दरें रखते हैं।
ध्यान दे कि कार लोन की ब्याज दरें दो प्रकार की होती हैं। पहली ब्याज दर फिक्स्ड रेट वाली होती है, जो लोन अवधि के अंत तक एक समान रहती है। फिक्स्ड रेट वाली ब्याज दर का लोन चुकाना आसान होता है। इसके अलावा दूसरी ब्याज दरे फ्लोटिंग रेट वाली होती है, जो भविष्य में मार्केट के अनुसार कम ज्यादा होती है।
फ्लोटिंग रेटी की ब्याज दरें, फिक्स्ड रेट की ब्याज दरों से ज्यादा होती है। इसके अलावा महिलाओं को कुछ बैंक/लोन संस्थाएं ब्याज दर पर छूट भी देती है।
नोट: अगर सेकेंड हैंड कार के लिए कार लोन एक महंगा सौदा है, क्योंकि ज्यादातर बैंक इस पर अधिक ब्याज चार्ज करती है।
कार लोन के लिए लोन राशि
कार लोन की ब्याज दरें आपकी उम्र और आमदनी पर निर्भर करती है। आपको कितना कार लोन दिया जाएगा, यह बैंक या लोन संस्थान पर निर्भर करता है। अधिकतर बैंक या लोन संस्थान कार की कीमत का 80 से 90 फीस तक कार लोन देती है, हालांकि कुछ बैंक 100 फीसदी तक का भी लोन देती है। यह प्राइस एक्स शोरूम या ऑन रोड प्राइस हो सकती है।
आज के समय में आमतौर पर आप अपनी सालाना कमाई का चार से छह गुना तक कार लोन ले सकते है। ध्यान दे कि कार खरीदते समय रजिस्ट्रेशन चार्ज, इंश्योरेंस, और रोड टैस्ट आदि भी चुकाने पड़ते है। अत: सोच समझकर और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कार लोन लें।
कार लोन के लिए लोन अवधि
कार लोन के साथ एक लोन अवधि (Tenure) भी दी जाती है। आपकी EMI या किस्त जितनी ज्यादा छोटी होगी, आपकी लोन अवधि उतनी ही ज्यादा होगी। और तो और ब्याज भी ज्यादा लगेगा। इसलिए जितना हो सके लोन अवधि को कम रखे। अधिकतर बैंक/लोन संस्थान 1 साल से 5 या 6 साल तक की लोन अवधि देते है। कुछ बैंक इससे भी ज्यादा 10 साल तक की भी लोन अवधि देते है।
Car Loan कैसे लें
कार लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ज्यादा होना बहुत ज़रूरी है। अन्यथा आप लोन नही ले पाएंगे। इसके अलावा आपके पास एक अच्छी आमदनी का स्रोत भी होना चाहिए, और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। इसके बाद आप कार लोन ले सकते है।
कार लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छी बैंक या लोन संस्थान को ढूंढना होगा। वैसे आजकल सभी कार एजेंसीयां खुद आपको फाइनेंस करवाकर देती है। इसलिए आपको किसी बैंक या लोन संस्थान के पास जाने की भी ज़रूरत नही पड़ता है।
आप कार एजेंसी को पर्याप्त डॉक्यूमेंट देकर अपना फाइनेंस करवा सकते है। वे आपको EMI कैलकुलेट करके सबकुछ बता देंगे।
बेस्ट कार लोन ऑफर 2024
चलिए मैं आपको सबसे सस्ती ब्याज दर पर कार लोन देने वाली बैंक और लोन संस्थान के बारे में बताता हूँ, जो निम्नलिखित हैं-
बैंक/लोन संस्थान का नाम | प्रतिवर्ष ब्याज दरें |
HDFC Bank | 8.80% – 10.00% |
Bank of India | 7.35% – 7.95% |
Canara Bank | 7.30% – 9.90% |
Union Bank Of India | 7.40% – 7.50% |
Central Bank of India | 7.25% – 7.50% |
State Bank of India | 7.95% – 8.70% |
Punjab National Bank | 9.40% – 9.90% |
ICICI Bank | 8.82% – 12.75% |
IDBI Bank | 8.40% – 9.00% |
Indian Bank | 8.20% – 8.55% |
Corporation Bank | 7.40% – 7.50% |
Car Loan के लिए ध्यान रखने योग्य बातें
- अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में सोचने समझने के बाद ही कार लोन लेने पर विचार करें।
- कार लोन लेने से पहले ब्याज दरों के बारे में जरूर पता करें।
- कर्ज (कार लोन) देने वाली कंपनी से एनओसी लेना ज़रूरी है।
- कार खरीदने से पहले कार की ऑन रोड प्राइस के बारे पूछे।
- सैकेंड हैंड कार खरीदने से बचे, क्योंकि सैकेंड हैंड कार के लिए ब्याज दरें ज्यादा होती है।
- कार लोन लेने के बाद सभी EMI का भुगतान समय पर ही करें।
- कार लोन समय पर न देने पर स्थिति काफी ज्यादा खराब होती है
- Car Loan लेते समय ब्याज दर, लोन राशि और लोन अवधि को अच्छे से समझे।
कार लोन समय पर न चुकाने से क्या होगा?
कार लोन लेते समय एक हाइपोथेकशन लेटर भी बनाया जाता है, जिसके तहत अगर आप समय पर कार का लोन नही चुकाते है, तो वे आपकी कार को उठाकर ले जा सकते है। इसके अलावा इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है, जिससे आपको भविष्य में किसी भी तरह का लोने लेने में काफी दिक्कत होगी।
FAQS- Car Loan Apply
Q1. सबसे सस्ता कार लोन कौन देता है?
उत्तर: सबसे सस्ता कार लोन आप HDFC Ban, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, IDFC First Bank, ICICI bank से ले सकते है, जिसकी ब्याज दरें 10% से शुरू होती है।
Q2. कार लोन की EMI कैसे चेक करें?
उत्तर: आप कार की ईएमआई [P x r (1+r) n] / [(1+r) n-1] फॉर्मुले से कर सकते है, जिसमें P = मूलधन / लोन राशि, r = ब्याज दर, तथा n = लोन अवधि, माह में। इसके अलावा आपको ऑनलाइन Car Loan EMI Calculator भी मिल जाएगा। इस कैलकुलेटर में लोन राशि, लोन अवधि और ब्याज दर को डालें। इसके बाद कैलकुलेटर आपकी ईएमआई कैलकुलेट करके दे देगा।
Q3. कार लोन कौन ले सकता है?
उत्तर: Car Loan लेने से पहले आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जैसे- 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र, कम से कम 30,000 महीने की सैलरी, क्रेडिट स्कोर, नौकरी का प्रकार, और रेजिडेंस की जानकारी आदि।
Conclusion
हमने इस आर्टिकल में, आपको बताया कि आप कार लोन कैसे ले सकते है। इसके अलावा हमने कार लोन लेने से संबंधित काफी सारी महत्वूपर्म जानकारी आपके साथ शेयर की है। हमारी सलाह है कि आप कार लोन लेने से पहले अपने 5 साल तक वित्तीय स्थिति के बारे में ज़रूर सोचे। अगर आपको लगता है कि आप समय पर सभी EMI का भुगतान कर सकते है, तभी आप कार लो ले।कृपया इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर करें जो जानना चाहते है कि Car Loan Kaise Le?

-
Work From Home2 months ago
Best Work from Home Jobs in India 2024
-
Finance3 weeks ago
PMEGP BUSINESS LOAN APPLY NOW: सरकार नए बिजनेस के लिऐ दे रही 25 लाख रुपये तक लोन
-
Insurance2 months ago
Best Health Insurance in India Buy Now
-
Credit Card2 months ago
HDFC Credit Card Apply Now: Features, Interest Rates, and Application Process
-
Finance3 weeks ago
बेटियों के लिए 2025 में मुफ्त पैसा! भारत सरकार की 10+ योजनाएं, सीधे बैंक खाते में मिलेगी आर्थिक सहायता | आवेदन प्रक्रिया जानें
-
Carrier1 month ago
Air Hostess Training: A Glamorous Career Option in Aviation Industry
-
Business Loan10 months ago
UYEGP Loan Scheme Apply Online: Get Loan Upto 10 Lakh At Low Intrest Rate
-
Finance4 weeks ago
PNB Home Loan 2025: आपके बजट में, आपके सपनों का घर